Posts

Syllabus

 UNIT I - B.L. Definition and scope of Ethnobotany Historical review and outline idea of archaeoethnobotany. Ethnoecology, Ethnomedicines, Ethnonarcotics. Ethnopharmacology, Ethnotaxonomy, Ethnocosmetics, Ethnolinguistics, Ethnoorthopaedics, Ethnopaediatrics UNIT II Preservation of Genetic diversity, plants used in various systems of medicines, Ayurvedic, Unani and Homoeopathic system. Allopathic systems. Plants used by villagers and tribal people, Role of ethnobotany in the development of Society. UNIT III Ethnobotanical importance of: Aconitum napellus, Allium cepa, Mentha arvensis, Allium sativum, Nux-vomica, Aloe vera, Ocimum sanctum, Atropa belladona, Azadirchta indica, Piper nigrum, Butea monospora, Pterocarpus marsupium, Eugenta aromatica, Terminalia arjuna, Euginea jambolana, Terminalia bellerica, Hollarhena antidysentrica, Terminalia chebula, Withania somnifera, Lawsonia inermis UNIT IV Plants in mythology, Taboos and Totems in relation to plants, folkore and folk tales, W...

Gene therapy second part

 (B) लक्ष्यबद्ध जीन स्थानान्तरण (Targetted gene transfer)  इसमें सम्बन्धित जीन के सामान्य ऐलील को जीनोम में पूर्व निर्धारित स्थल पर समाकलित करते हैं  (Homologous recombination) द्वारा जीनोम में पहले से उपस्थित खराब ऐलील को नये सामान्य ऐलील में बदल दिया जाता है। इसके लिए निम्न प्रकार के वेक्टरों (Vectors) का प्रयोग किया जाता है (1) निवेशन वेक्टर (Insertion vectors)-इन वेक्टरों का लीनियर (Linear) अवस्था में उनके दोनों सिरों पर उस क्रम के भाग होते हैं जहाँ सामान्य एलील को समाकलित करना होता है, जबकि स्थानान्तरित किया जाने वाला सामान्य एलील इन क्रमों के बीच में उपस्थित होता है। सिरों वाले क्रमों में होमोलोगस रिकॉम्बिनेशन होता है, जिससे स्थानान्तरित किए जा रहे जीन का द्विगुणन होता है। प्राय: इस वेक्टर का निवेशन (Insertion) खराब एलील की जगह न होकर उसके पड़ोस में होता है। इस प्रक्रिया को निवेशनी रिकॉम्बिनेशन (Insertional recombination) कहते हैं। इन्हीं वेक्टरों का जीन उपचार में उपयोग किया जाता है। (2) प्रतिस्थापन वेक्टर (Replacement vectors)-इन वेक्टरों की लीनियर (linear) -इस अवस...

Gene therapy in Hindi

Image
  (iv) कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण विधि (Calcium phosphate precipitation me hod)– DNA का कोशिका में प्रवेश कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण द्वारा भी किया जा सकता है। इसमें DNA को पहले फॉस्फेट बफर में घोलते हैं। फिर इसमें कैल्सियम क्लोराइड (CaCl2) घोल ने मिलाते हैं जिससे कैल्सियम फॉस्फेट बनता है जो कि अघुलनशील होता है। इसके साथ-साथ DNA अणु भी अवक्षेपित हो जाते हैं। इस अवक्षेप के कणों को कोशिकाएँ फैगोसाइटोसिस (Phagocytosis) द्वारा ग्रहण कर लेती हैं। (iv) कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण विधि (Calcium phosphate precipitation me hod)– DNA का कोशिका में प्रवेश कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण द्वारा भी किया जा सकता है। इसमें DNA को पहले फॉस्फेट बफर में घोलते हैं। फिर इसमें कैल्सियम क्लोराइड (CaCl2) घोल ने मिलाते हैं जिससे कैल्सियम फॉस्फेट बनता है जो कि अघुलनशील होता है। इसके साथ-साथ DNA अणु भी अवक्षेपित हो जाते हैं। इस अवक्षेप के कणों को कोशिकाएँ फैगोसाइटोसिस (Phagocytosis) द्वारा ग्रहण कर लेती हैं। (iii) सूक्ष्म-इंजेक्शन (Micro-injection) -इस विधि द्वारा DNA को सीधे कोशिका केद्रंक में प्रविष्ट करा सकते हैं।...

DNA fingerprinting

वह तकनीक जिसके द्वारा DNA की विशिष्टता के आधार पर किसी व्यक्ति की पहचान की जाती है , DNA फिंगरप्रिंटिंग कहलाती है । ( The technique to identify a person on the basis of his / her DNA specificity is called DNA fingerprinting ) । इस विज्ञान की आधारशिला एक ब्रिटिश वैज्ञानिक सर एलेक जेफरीज ( Sir Alec Jeffreys ) द्वारा 1985 में रखी गयी । DNA फिंगरप्रिंटिंग के सिद्धांत (principal of DNA fingerprinting) मनुष्य में पाए जाने वाले कुल DNA का मात्र 1 से 15% भाग ही एक समय में अपने आप को अभिव्यक्त Express करता हैं साथ ही प्रत्येक व्यक्ति में nitrogenous bases  की sequence आधार पर DNA अलग प्रकार का होता हैं  इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति में DNA के कुछ ऐसे खंड पाए जाते हैं जो की पूरी श्रंखला में बारंबार आते हैं  और किसी भी प्रकार की genetic information को Carry  करते हैं | इनकी वंशानुगति पीढ़ी दर पीढ़ी सामान्य genes की तरह होती है ।‌‌इन्हें Repeatitive DNA कहा जाता हैं । विभिन्न व्यक्तियों में इस प्रकार के DNA की संख्या अलग-अलग होती हैं | अतः इन्हें variable number tandem repeats , ...

Somatic hybridization

Image
 Selection of hybrid cells 

Cloning Vector

Image
CLONING VECTOR  प्रत्येक कोशिका में वह अनुवांशिक पदार्थों को नष्ट करने की प्रवृत्ति पाई जाती है अतः किसी भी जीन अथवा डीएनए के टुकड़े को सीधे किसी कोशिका के अंदर प्रविष्ट नहीं कराया जा सकता। बल्कि, पहले इसे किसी वाहक अथवा वेक्टर पर जोड़ा जाता हैं। तत्पश्चात ही इसे कोशिका में प्रविष्ट कराया जा सकता है एक आदर्श क्लोनिंग वाहक में निम्न गुण पाए जाने चाहिए--  1. इसमें व्दिगुणन की क्षमता होनी चाहिए 2. इसका अणुभार कम होना चाहिए ताकि इस पर बड़े एवं अधिक अणुभार वाले जीन को भी जोड़ा जा सकें। 3. वाहक का विलगन तथा शुद्धीकरण आसान होना चाहिए। 4. पोषक कोशिका के अंदर वाहक अथवा रिकांबिनेन्ट डीएनए का विनिष्टिकरण नहीं होना चाहिए। आनुवांशिक अभियांत्रिकी में प्रमुखत निम्न प्रकार के क्लोनिंग वाहको का उपयोग होता हैं 1. प्लाज्मिड   यह जीवाणुओं में पाया जाने वाला अतिरिक्त गुणसूत्रीय अनुवांशिक पदार्थ है यह हमेशा मुख्य गुणसूत्र से छोटा होता है जिसमें स्वतः व्दिगुणन की क्षमता पाई जाती हैं । PBR³²² PUC ई. कोलाई जीवाणुओं में पाए जाने वाले प्रमुख प्लाज्मिड्स  हैं। इसी प्रकार एग्रो बैक्टीरिया ट...

GENETIC ENGINEERING CONCEPT

Image
 The concept of genetic engineering has two major parts . जेनेटिक इंजीनियरिंग की अवधारणा के दो प्रमुख भाग हैं first part is genetic tools 👇 1. Restriction endonucleases   (प्रतिबंध एंडोन्यूक्लाइजेस) यह एक विशिष्ट प्रकार का enzyme हैं जो DNA के specific sequence को पहचान कर उनको टुकड़ों में तोड़ देते हैं । बहुत से बैक्टीरिया में इस टाइप के एंजाइम पाए जाते हैं सामान्य तौर पर ये एंजाइम्स 4-6 न्यूक्लियोटाइड्स के बने खास sequence की पहचान करते हैं जिन्हें हम recognition site कहते हैं ऐसे स्थानों पर DNA palindrome प्रकार का होता हैं अर्थात जब DNA के दोनों strained में base pair के sequence को दोनों ओर से पढ़े जाने पर उसी प्रकार एक समान होते हैं जिस प्रकार " MADAM " शब्द में अंग्रेजी के अल्फाबेट उल्टे तथा सीधे रूपों में एक समान होते हैं। It is a specific type of enzyme that recognizes the specific sequence of DNA and breaks them into pieces. This type of enzymes are found in many bacteria, in general, these enzymes identify a particular sequence made of 4-6 nucleotides, which w...