Gene therapy second part

 (B) लक्ष्यबद्ध जीन स्थानान्तरण (Targetted gene transfer)  इसमें सम्बन्धित जीन के सामान्य ऐलील को जीनोम में पूर्व निर्धारित स्थल पर समाकलित करते हैं 

(Homologous recombination) द्वारा जीनोम में पहले से उपस्थित खराब ऐलील को नये सामान्य ऐलील में बदल दिया जाता है। इसके लिए निम्न प्रकार के वेक्टरों (Vectors) का प्रयोग किया जाता है


(1) निवेशन वेक्टर (Insertion vectors)-इन वेक्टरों का लीनियर (Linear) अवस्था में उनके दोनों सिरों पर उस क्रम के भाग होते हैं जहाँ सामान्य एलील को समाकलित करना होता है, जबकि स्थानान्तरित किया जाने वाला सामान्य एलील इन क्रमों के बीच में उपस्थित होता है। सिरों वाले क्रमों में होमोलोगस रिकॉम्बिनेशन होता है, जिससे स्थानान्तरित किए जा रहे जीन का द्विगुणन होता है। प्राय: इस वेक्टर का निवेशन (Insertion) खराब एलील की जगह न होकर उसके पड़ोस में होता है। इस प्रक्रिया को निवेशनी रिकॉम्बिनेशन (Insertional recombination) कहते हैं। इन्हीं वेक्टरों का जीन उपचार में उपयोग किया जाता है।

(2) प्रतिस्थापन वेक्टर (Replacement vectors)-इन वेक्टरों की लीनियर (linear) -इस अवस्था में उनके दोनों सिरों पर स्थानान्तरित किए जा रहे जीन के सिर्फ आधे-आधे भाग उपस्थित करते हैं होते हैं। इन्हीं क्रमों में होमोलॉगस रिकॉम्बिनेशन (Homologous recombination) होता है, जिससे कोशिका के  genome में उपस्थित एलील का एक भाग vector में उपस्थित भाग से replace हो जाता है इसे replacement recombination  कहते हैं इस विधि में संबंधित gene disrupted  हो जाता है अतः gene therapy में इसका प्रयोग  नहीं होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

Cloning Vector