Gene therapy in Hindi
(iv) कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण विधि (Calcium phosphate precipitation me hod)– DNA का कोशिका में प्रवेश कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण द्वारा भी किया जा सकता है। इसमें DNA को पहले फॉस्फेट बफर में घोलते हैं। फिर इसमें कैल्सियम क्लोराइड (CaCl2) घोल ने मिलाते हैं जिससे कैल्सियम फॉस्फेट बनता है जो कि अघुलनशील होता है। इसके साथ-साथ DNA अणु भी अवक्षेपित हो जाते हैं। इस अवक्षेप के कणों को कोशिकाएँ फैगोसाइटोसिस (Phagocytosis) द्वारा ग्रहण कर लेती हैं।
(iv) कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण विधि (Calcium phosphate precipitation me hod)– DNA का कोशिका में प्रवेश कैल्सियम फॉस्फेट अवक्षेपण द्वारा भी किया जा सकता है। इसमें DNA को पहले फॉस्फेट बफर में घोलते हैं। फिर इसमें कैल्सियम क्लोराइड (CaCl2) घोल ने मिलाते हैं जिससे कैल्सियम फॉस्फेट बनता है जो कि अघुलनशील होता है। इसके साथ-साथ DNA अणु भी अवक्षेपित हो जाते हैं। इस अवक्षेप के कणों को कोशिकाएँ फैगोसाइटोसिस (Phagocytosis) द्वारा ग्रहण कर लेती हैं।
(iii) सूक्ष्म-इंजेक्शन (Micro-injection) -इस विधि द्वारा DNA को सीधे कोशिका केद्रंक में प्रविष्ट करा सकते हैं। इस विधि में कम शक्ति (Low power) के स्टीरियोस्कोपी विच्छेदन माइक्रोस्कोप (Sterioscopic dissecting microscope), दो सूक्ष्म-मैनिपुलेटर (Micro- manipulator) जिसमें से एक से काँच के सूक्ष्म-पिपेट (Micro-pipette) तथा दूसरे से काँच की इस प्रकार इंजेक्शन सुई को नियन्त्रित करते हैं, सूक्ष्म पिपेट की सहायता से कोशिका आंशिक चूषण (Partial suction) द्वारा स्थिर रखते हैं और इंजेक्शन सुई से DNA जीन को कोशिका के केन्द्रक में इन्जेक्ट (Inject) करते हैं।
2. संवर्धन जीन उपचार की द्वितीय विधि में DNA को सीधे सम्बन्धित ऊतक या त्वचा में इन्जेक्ट (Inject) कर देते हैं। इसमें कभी-कभी DNA प्रोटीन कॉम्प्लेक्स को भी इन्जेक्ट किया जाता है (विशिष्ट ऊतकों में रेसेप्टर के माध्यम से प्रवेश के लिए) DNA प्रवेश करने के बाद अप्रत्याशित रूप से अभिव्यक्त होने लगता है। कुछ रोगों के उपचार में इस विधि द्वारा आशातीत सफलता मिली है। इस विधि में भी ट्रान्सफेक्टिव कोशिकाओं (Transfective cells) की संख्या तथा जीन अभिव्यक्ति की अवधि प्रमुख समस्याएँ हैं।जीन उपचार पद्धति से कैंसर (Cancer) तथा AIDS का उपचार भी किया जा सकता है। AIDS के उपचार में उपयुक्त इण्टरल्यूकिन जीनों (Interlukin genes) को प्रविष्ट कराकर प्रतिरक्ष तन्त्र को मजबूत करते हैं। इसी प्रकार कैंसर उपचार के लिए टॉक्सिन (Toxin) कोडित करने वाले जीन को कैंसर कोशिकाओं में प्रविष्ट कराते हैं।

Comments
Post a Comment